इंदौर. इंदाैर के बेतरतीब ट्रैफिक काे दुरुस्त करने के लिए पुलिस के साथ दैनिक भास्कर अाैर कई अन्य संस्थाएं लगातार सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन्हें हेलमेट लगाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, रेड सिग्नल पर गाड़ी रोकने और रांग साइट से आने-जाने की मनाही के साथ ही ओवर टेक नहीं करने की भी सीख दे रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने तो रीगल चौराहे से लेकर पलासिया चौराहे तक पूरे मार्ग को आदर्श मार्ग घोषित कर दिया है। इन सबके बीच पिछले कुछ दिनों से एक युवती शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह अपने तरीके से चौराहे में लोगों को ट्रैफिक रूल को समझा रही है।