आगर मालवा/नलखेड़ा. केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह रविवार को विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा पहुंचे। जय शाह ने माता के शृंगार दर्शन कर मंदिर परिसर में यज्ञ अनुष्ठान किया। मंदिर परिसर में शाह का स्वागत करने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रेम राठौर की ओर से भाजपा जिला महामंत्री प्रेम मस्ताना, प्रतिक तांतेड़, अमित तांतेड़, पप्पू मकवाना आदि ने मां बगलामुखी की तस्वीर भेंट की। इसके अलावा महू की विधायक उषा ठाकुर ने भी माता मंदिर पहुंचकर पूजन कर हवन किया गया।