उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय में रिश्वत लेकर विद्यार्थियों का काम करने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ता उग्र हो गए। सुबह विश्वविद्यालय पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गेट बंद देख जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने चैनल गेट पर लगे ताले को पत्थर से तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की। सूचना के बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुलपति से मिलने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद कुलपति ने मिलकर उन्हें तीन दिन में फेलोशिप मामले में दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की बात कही।