Former PM Manmohan Singh ने Modi Govt को मंदी से निकलने के सुझाए उपाय। वनइंडिया हिंदी

2019-11-18 57

Former Prime Minister Manmohan Singh has said India's economic slowdown is the result of 'profound fear and distrust' among people who act as agents of economic growth.He said The Indian economy is deeply worrying”, citing the 15-year low GDP growth, 45-year high unemployment, the least consumption in four decades, the 15-year low growth in electricity generation and record bad loans in banks’ books.

देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है. मंदी के दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इकॉनमी ग्रोथ पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने 'द हिंदू' में भारतीय अर्थव्यवस्था में बेचैनी पर केंद्रित एक लेख लिखा है. जिसमें भारत की अर्थव्यवस्था को चिंताजनक बताते हुए इसके कारण और उपाय पर चर्चा की है. मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार और संस्थाओं में नागरिकों के भरोसे की कमी की वजह से अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई है. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने साथ ही लिखा कि भारत की अर्थव्यवस्था की हालत बेहद चिंताजनक है.