सीएम रघुवरदास और मंत्री सरयू राय आमने-सामने

2019-11-18 54

जमशेदपुर.  दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन साेमवार काे जमशेदपुर पूर्वी से सीएम रघुवर दास व भाजपा के बागी सरयू राय ने नामांकान दाखिल किया। इसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि इस सीट पर रघुवर दास और सरयू राय के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं, आज ही इसी सीट पर कांग्रेस के गौरव बल्लभ, जबकि पश्चिमी से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता और भाजपा के देवेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने नामांकान दाखिल किया।

Videos similaires