सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी बस का एक्सीडेंट, 5 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल

2019-11-18 2

gorakhpur-5-people-died-more-then-30-injured-in-road-accident


नई दिल्ली। बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी टूरिस्ट बस हादसे की शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सीतामढ़ी से जयपुर जा रही डबल फ्लोर टूरिस्ट बस रविवार रात करीब साढ़ नौ बजे हादसे की शिकार हो गई। एनएच-28 पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से 30 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और पुलिस बचाव कार्य में जुट गई।हादसे के बारे में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसकी वजह से वो अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 100 लोग सवार थे। हादसे के बाद पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में सूरज, राजेश, गुड्डू और धीरज शामिल थे, जबकि एक अज्ञात शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Videos similaires