मोगा. मोगा जिले में एक गुरुद्वारे से 12 हजार रुपए की नकदी चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। वारदात को किसी और नहीं, बल्कि खुद गुरुघर के पूर्व ग्रंथी ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा गया कि पूर्व ग्रंथी ने गुल्लक को उठाकर खड़ा किया और फिर इससे पैसे चुरा लिए। गांववासियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बीते कुछ दिनों में इलाके में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे ठीक पांच दिन पहले भी एक गुरुद्वारे से दो युवक गुल्लक उठा भागे थे।