minor-daughter-brutally-beaten-by-her-mother-and-father-shooted-video
कठुआ। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला अपनी बच्ची को बेरहमी से पीट रही है। इस दौरान उसका पिता उसकी पिटाई का वीडियो बनाता रहा। बच्ची रोते हुए रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला और उसके पति हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो कुछ सप्ताह पहले का है, जो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था। इसे आरोपी महिला के पति ने बनाया था, जिसमें उसके सामने ही पत्नी ने बेटी की बेरहमी से पिटाई की थी। वीडियो में बच्ची की मां उसे ज़ोर-ज़ोर से घसीटती हुई उसकी पीठ पर घूंसे बरसाती दिख रही है। इस दौरान बच्ची रोते हुए रहम की गुहार लगा रही है, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा और उसने बच्ची को बालों से घसीटते हुए उसे ज़मीन पर बेरहमी से गिरा दिया और पीटने लगी।