भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद अपने एक स्पेशल फैन से मुलाकात की, उससे बात कर ऑटाेग्राफ भी दिया। इस स्पेशन फैन का नाम पूजा शर्मा है, जो इंदौर के सुखलिया में रहती हैं। पूजा ने 12वीं तक पढ़ाई की है। विकलांगता के कारण वे अब घर पर ही रहती हैं।स्पेशल फैन पूजा को अजीब बीमारी है, छूने से ही उनकी हडि्डयां टूट जाती हैं। पूजा ने कहा कि मैं विराट की बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने विराट के हर मैच देखे हैं। मैंने पहली बार स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखा। आपसे मिलकर बहुत खुश हूं और आज मेरा आपसे मिलने का सपना पूरा हुआ है।