गुजरात में जोमैटो-स्विगी की आड़ में शराब की होम डिलीवरी

2019-11-16 5,162

बारडोली. गुजरात में शराबबंदी कागजों पर ही है। दक्षिण गुजरात में सूरत, बारडोली समेत कई शहरों में जोमैटो-स्विगी की आड़ में फूड डिलीवरीमैन धड़ल्ले से शराब की डिलीवरी कर रहे हैँ। इसका खुलासा भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है। भास्कर की टीम ने इसके लिए लगातार एक महीने तक मशक्कत की।

Videos similaires