आपने बाहुबली फिल्म तो जरूर देखी होगी। इसमें भल्लालदेव का सांड के साथ लड़ने का सीन है। इन दिनों रियल लाइफ भल्लालदेव का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शख्स सांड को सींग से पकड़ता है। और उसे जमीन पर पटक देता है। हैरानी की बात ये है कि शख्स मामूली कद काठी का था। सांड को बुरी तरह पटकने पर शख्स की तारीफ हो रही है। ये वीडियो कब और किस जगह का है, इसकी जानकारी नहीं है