जयपुर. शहरी सरकार के लिए मतदान शाम पांच बजे खत्म हो गया। राजस्थान में शनिवार को 49 नगर पालिकाओं के लिए वोट डाले गए। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के लिए भी मतदान किया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। वहीं, अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा।