आर्मी जवान ने दिया ऑडिशन तो जजेस ने किया सैल्यूट

2019-11-16 2

बॉलीवुड डेस्क. डांस रियलटी शो 'डांस प्लस' का सीजन 5 जल्द शुरू होने वाला है.इसी सिलसिले में ऑडिशन लिए जा रहे हैं। ऑडिशन के कुछ प्रोमो मेकर्स ने जारी किए हैं जिनमें से एक आर्मी जवान का भी ऑडिशन है। भीम बहादुर छेत्री ने भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने मिट्टी में मिल जाना गाने पर डांस किया। भीम का डांस देख जजेस ने उन्हें सैल्यूट कर लिया। 

Videos similaires