गोण्डाः वीडियो में गाली-गलौच और छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे हैं दारोगा, वीडियो वायरल

2019-11-16 455

gonda circle officer transferred after video viral


गोण्डा। योगी सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और जनता की हर एक परेशानियों को समझ बूझ से निपटाने के लिए आदेश दे रही है। इसके बावजूद भी पुलिस का आचरण और रवैया लोगों के प्रति ठीक होने का नाम नहीं लेता दिख रखा है। ताजा मामला गोण्डा के मनकापुर थाने क्षेत्र के महादेव गांव का है, जहां मनकापुर कोतवाल कुछ पुलिसकर्मियों के साथ बिना किसी राजस्व अधिकारी को साथ लिए बगैर किसी आर्डर के रास्ते के एक विवाद को सुलझाने पहुंच गए।

Videos similaires