तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास पर गिरी ‍गाज

2019-11-16 11

अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर संतों में जारी विवाद के बीच तपस्वी छावनी के प्रमुख महंत स्वामी सर्वेश्वर दास ने परमहंस दास को निष्कासित कर दिया है। परमहंस ने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

परमहंस के गुरु और तपस्वी छावनी के प्रमुख सर्वेश्वर दास ने उन्हें तपस्वी छावनी से निष्कासित कर दिया है। कार्रवाई के बाद सर्वेश्वर दास ने कहा कि पूज्य संत-महंतों पर अशोभनीय टिप्पणी करना संतों का आचरण नहीं है।

सर्वेश्वर दास ने कहा कि परमहंस ने नृत्य गोपाल दास जी के लिए कहा था कि उनका दिमाग खराब है। यह अनुचित है। मणिराम छावनी के प्रमुख नृत्य गोपाल दास जी हम लोगों के लिए गुरु समान हैं। अत: परमहंस के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ऐसे लोगों की हमें कोई जरूरत नहीं है।