रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की भवनाथपुर सीट इन दिनों काफी से चर्चा में है। यहां पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पति मनीष ने नामांकन किया तो पत्नी प्रियंका ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी। अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं।