नर्मदा के विस्थापित नर्मदा भवन के सामने प्रदर्शन

2019-11-16 77

भोपाल. नर्मदा के विस्थापितों ने शनिवार को शाहजहांनी पार्क से नर्मदा भवन तक मार्च निकाला। गुजरात में नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध पूरी तरह भर गया, जिससे बैक वाटर का स्तर बढ़ गया है, जिससे मप्र के धार जिले के निसरपुर समेत कई गांव डूब रहे हैं और विस्थापितों का पुनर्वास नहीं किया जा रहा है। 

Videos similaires