हांगकांग. हांगकांग में विरोध प्रदर्शन अब यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंच गए हैं। इससे छात्रों को पढ़ाई में नुकसान हो रहा है। लगातार पांचवें दिन यहां के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। इससे पहले बुधवार को रातभर चाइनीज यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शनकारी हंगामा करते रहे। इस दौरान कई छात्र घायल भी हो गए। माहौल सुधरता न देख विदेशी छात्र अब स्वदेश का रुख करने लगे हैं। डेनमार्क यूनिवर्सिटी के प्रमुख ने 36 छात्रों को तुरंत देश लौटने को कहा है। इनमें कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। विदेश से पढ़ने आए छात्रों का कहना है कि कैंपस अब युद्ध के मैदान में बदल गए हैं। पुलिस शांति कायम रखने की पूरी कोशिश कर रही है। पर हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। हांगकांग बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी के भी सैकड़ों छात्रों ने अपने-अपने देश लौटने का फैसला कर लिया है।