महोबा. यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रदेश अध्यक्ष को कबरई थाना क्षेत्र के शक्ति माता मंदिर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उनके आने से ठीक पहले यहां अचानक एक कार में आग लग गई। कुछ ही पलों में कार की लपटों ने दो अन्य बाइकों को भी चपेट में ले लिया। तीनों वाहन जलकर राख हो गए। सूचना पाकर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया है। इस घटना से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल आए।