दैनिक भास्कर के इवेंट में 'तारक मेहता...' के एक्टर्स

2019-11-14 1

टीवी डेस्क. बाल दिवस के मौके पर दैनिक भास्कर ने मुंबई के जाह्नवी चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों के लिए स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम डॉ. हंसराज हाथी (निर्मल सोनी), अंजलि मेहता (नेहा मेहता) और 'देवों के देव : महादेव' में भगवान गणेश का रोल कर चुके साधिल कपूर इस इवेंट के खास मेहमान बने। तीनों आर्टिस्ट्स ने बच्चों के साथ वक्त बिताया और अपने बचपन की यादें भी शेयर की। 

Free Traffic Exchange