फॉक्सवैगन बीटल के पार्ट्स से बनाईं मिनी बाइक फॉक्सपॉड

2019-11-14 792

ऑटो डेस्क. कस्टम बिल्ड स्पेशिलिस्ट ब्रेंट वॉलटर ने ओरिजनल फॉक्सवैगन बीटल के इस्तेमाल से दो रेट्रो स्टाइल मिनी बाइक तैयार की है। इसे फॉक्सपॉड नाम दिया गया है। वॉलटर ने इन्हें बनाने में बीटल के टाइप-1 मॉडल के फेंडर्स का इस्तेमाल किया है। इन्हें कस्टमाइज फ्रेम को यह शेप दिया गया है।