देखिये वेक्टस ब्रांड के मैनेजिंग डायरेक्टर, अतुल लाढा का ख़ास इंटरव्यू

2019-11-14 1

आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगे वेक्टस ब्रांड के मैनेजिंग डायरेक्टर, अतुल लाढा से। इस बातचीत के दौरान अतुल नें उनके ब्रांड को स्थापित करने के दौरान आई विभिन्न चुनौतियों को साझा किया। यह ही नहीं वेक्टस ब्रांड के फ़्यूचर प्लान्स को भी सबके सामने उजागर किया।इसके साथ ही अतुल लाढा ने घर में लगाए जाने वाले वाटर टैंक की लाइफ के बारे में भी बताया। इस पूरे इंटरव्यू में देखें वेक्टस से जुड़ीकुछ और खासबातें भी।