बाबरी मस्जिद गिराने से पहले नमाज की आखिरी तस्वीर का सच

2019-11-14 1,804

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें लोग बड़ी संख्या में नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि, बाबरी मस्जिद के गिरने के पहले वहां अदा हुई नमाज की यह आखिरी तस्वीर है।

दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च के जरिए पता चला कि यह फोटो वर्ष 2008 की है। इसे 9 दिसंबर 2008 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में स्थित मस्जिद पर गुरिंदर ओसन नाम के फोटोग्राफर ने शूट किया था। एसोसिएटेड प्रेस पर उपलब्ध इस इमेज के कैप्शन के मुताबिक, 'ईद-उल-अजहा पर नमाज करते हुए मुस्लिम'।

- पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर का अयोध्या से कोई लेनादेना नहीं है। यह 2008 की नईदिल्ली स्थित मस्जिद की तस्वीर है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires