डांस सीखने के लिए घर से भागा था छात्र, टिक टॉक से परिजनों ने इस तरह ढूंढा

2019-11-14 1

agra police find missing student from tik tok


आगरा। पिछले चार महीने से लापता छात्र को टिक टॉक की मदद से परिजनों ने खोज निकाला। दोस्त का वीडियो लाइक करके अपनी फोटो पोस्ट करने से सुराग मिला, जिसकी मदद से पुलिस और परिजन दोनों दिल्ली पहुंच गए। इसके बाद गायब बच्चे को पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से बरामद किया है। गायब शिवम दसवीं कक्षा में पढ़ता है। अपने परिजनों के साथ आगरा के शमसाबाद के भनपुरा गांव में रहता है।