Gear Up: जानें महिंद्रा व फोर्ड के ज्वाइंट वेंचर में आप पर क्या पड़ेगा फर्क

2019-11-14 1

अगर आपके पास फोर्ड की गाड़ियां हैं और आप कंपनी के हालिया डेवलपमेंट को लेकर चिंतित हैं तो ये खबर आपको बड़े काम की है। यह ज्वाइंट वेंचर को मिड 2020 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। देखें ये पूरा वीडियो और समझें 1925 करोड़ रुपये के महिंद्रा व फोर्ड के ज्वाइंट वेंचर में क्या होने जा रहा है। इसका फोर्ड पर कितना प्रभाव पड़ेगा।