non-bailable-warrant-against-sp-mp-azam-khan
रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आजम खान के खिलाफ रामपुर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामला लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ा हुआ है। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में आजम खान और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के खिलाफ कोतवाली स्वार में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था।
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आजम खान के खिलाफ निर्धारित समय के बाद रोड शो करने का आरोप लगा, जिसके बाद उनके खिलाफ कोतवाली स्वार में मुकदमा दर्ज किया गया। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आजम खान को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद एडीजे-6 की कोर्ट ने सपा सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी।