एक लाख दीये से रोशन हुआ दगडूशेठ मंदिर
2019-11-13
231
पुणे. त्रिपुरारी पूर्णिमा के मौके पर पुणे के दगडूशेठ गणपति हलवाई मंदिर में 551 किस्म की मिठाईयों का भोग चढ़ाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने पूरे मंदिर परिसर को एक लाख दीयों से सजाया। पुणे के स्वर्ण तरुण मंडल की ओर से मंदिर में दीये जलाए गए।