Gear UP:पांच दिसंबर को आएगी एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी

2019-11-13 1

प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में हुंडई के कोना के बाद अब एंट्री मारने जा रही है एमजी इंडिया। कंपनी इंडिया के लिए तैयार की गई इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। इस एसयूवी को कंपनी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट पर ही बनाया जाएगा। दिसंबर में इस कार की बुकिंग कंपनी कर देगी शुरू और डिलीवरीजनवरी 2020 से इसकी शुरू की जाएगी।देखें इस ई एसयूवी में क्या है खास।