इंदौर. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने इंदौर में अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है। यहां होने वाले टेस्ट मैच को हम जीत जाएंगे यह जरूरी नहीं। कड़ी मेहनत और बेहतर खेल से हम इसे जीत सकते हैं। बांग्लादेश की टीम भारत की क्रिकेट परिस्थितयों से अच्छी तरह से वाकिफ है। इसलिए हम उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के पहले बुधवार को भारतीय कप्तान ने मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे।