लाउड साउंड के साथ आता है टोरेटो पार्टी 100 ब्लूटूथ स्पीकर

2019-11-13 1,296

टोरटो ने अपना नया लो बजट पार्टी 100 वायरलेस स्पीकर लॉन्च कर दिया है। 20 वॉट के HD साउंड आउटपुट वाले इस स्पीकर की कीमत 3,999 रुपए है। इस स्पीकर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे पार्टी डिजाइन दिया है। यानी बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ इसमें कलरफुल पार्टी लाइट्स भी मिलेंगी। जिससे आपकी पार्टी खास बन जाए। इसका मॉडल नंबर TOR-328 है। इस स्पीकर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और ऑफर प्राइस जानने के लिए वीडियो को देखें...

Videos similaires