सड़क पर हुई मछलियों की बारिश, लैपटॉप बैग तक में भरकर भागे लोग

2019-11-13 2

people-rush-to-collect-fish-in-kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर में मंगलवार को मछलियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क पर मछलियां ही मछलियां फैल गईं। आस-पास के लोग सड़क पर बिखरी हुई मछलियों को लूटने के लिए टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों ने अपने लैपटॉप बैग में भी मछलियों को भरा है।

मामला कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र का है, जहां पनकी से विजयनगर की तरफ मछलियों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में लदी हजारों मछलियां सड़क पर तैरती हुई नजर आईं।

Videos similaires