डबरा. डबरा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को सुबह 4:30 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ओएचई के खंभे पर चढ़ गया। इस दौरान उसे ट्रेन के ड्राइवर ने देख लिया। युवक ओएचई लाइन के करीब पहुंच पाता, इससे पहले ही रेलवे को जानकारी देकर लाइन बंद करवा दी गई। एक घंटे तक अप एंड डाउन दोनों तरफ की ओएचई लाइन बंद रही। जिससे ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। मशक्कत के बाद जब युवक कैलाश राजपूत नहीं उतरा तो रेलवे ने टॉवर वैन मंगवाई, जिसके बाद उसे पकड़कर ओएचई लाइन से उतरा गया। इसके बाद ओएचई लाइन चालू कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया।