#KartarpurCorridor के उद्घाटन के एक दिन बाद भारत से पाकिस्तान, सरहद पार क्विंट ने करतारपुर साहिब तक श्रद्धालुओं के साथ सफर किया. हमने तीर्थयात्रियों के साथ ही वहां आए पाकिस्तानियों से भी से बात कर उनके उत्साह को जाना. दोनों देशों की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया.