कॉलोनी में घुस आया 11 फीट का मगरमच्छ

2019-11-12 10,179

शिवपुरी. यहां के चिंताहरण हनुमान मंदिर के सामने बीएसएनएल कॉलोनी में मगरमच्छ आ गया। किचिन में सुबह चाय बना रहे व्यक्ति ने आहट पाकर मगरमच्छ को देखा तो भयभीत हो गए। तुरंत लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दे दी।