muslim-man-build-hindu-temple-on-own-land-in-kishanganj-bara-rajasthan
बारां। अयोध्या भूमि विवाद को लेकर 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। इसके बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया। अयोध्या फैसले के बाद देशभर के हिन्दू मुस्लिम समुदाय ने आपसी सौहार्द बनाए रखा और दुनिया के सामने कौमी एकता की मिसाल पेश की। इसी तरह राजस्थान के बारां जिले में मुस्लिम मजीद मलिक ने हिन्दुओं को मंदिर बनाने के लिए फॉरलेन हाइवे के पास न केवल बेशकीमती दान की है बल्कि मंदिर निर्माण में खुद की जेब से रुपए भी लगा रहे हैं।