इंदौर. भारत-बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत आैर बांग्लादेश टीम सोमवार को इंदौर पहुंच गई थी। मंगलवार सुबह 9 बजे से बांग्लादेश की टीम होलकर स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। बांग्लादेश की टीम द्वारा दोपहर 12 बजे तक अभ्यास किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भारतीय टीम अभ्यास करेगी।
टेस्ट को लेकर वनडे-टी20 मैचों जैसा माहौल दिखाई नहीं दे रहा है। होटल और स्टेडियम के बाहर गिनती के दर्शक मौजूद है। स्टेडियम के बाहर बांग्लादेश टीम के समर्थक भी देखे गए। वहीं नेहरू स्टेडियम में डेली टिकट लेने वालों की लाइन लग गई है। यहां दोपहर 12 बजे से टिकटों की बिक्री प्रारंभ होगी। एक व्यक्ति किसी भी दो दिन के टिकट एक साथ खरीद सकता है।
कोहली ने की शूटिंग, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को बिचोली स्थित श्रीजी वैली केम्पस के शूटिंग रेंज में पहुंचे। यहां उन्होंने शूटिंग करने के साथ ही बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। विराट को देखने के लिए यहां काफी लोग जमा हो गए थे।
प्रसाशन ने किया स्टेडियम का दौरा
प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने शाम के समय स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम, वीआईपी बॉक्स आैर पवेलियन स्टैंड का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, दोनों टीमों में बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। यह मुकाबला सुरक्षा के लिहाज काफी महत्वपूर्ण है। मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा कोई कमी नहीं हो इसके लिए 1500 जवान स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किए जाएंगे।