Rajasthan: बाड़मेर में कुएं से जहरीली गैस का रिसाव, पिता-पुत्र व पड़ोसी समेत 4 की मौत l

2019-11-12 4

four-people-died-due-to-poisonous-gas-in-well-at-barmer

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के बाछला गांव में सोमवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हुआ है। बाछला में एक किसान के खेत में कृषि कुएं पर कार्य करते खेत के मालिक समेत चार की मौत हो गई। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के हैं। इनमें पिता पुत्र व सगे भाई शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार धोरीमना क्षेत्र के बाछला गांव के रामचंद्र विश्नोई अपने खेत में बने पुराने कुएं की खुदाई करने के लिए अपने भाई एवं बेटे के साथ काम कर रहा था। सबसे पहले रामचंद्र कुएं में उतरा और काफी देर तक आवाज नहीं आने पर उसका भाई अंदर गया। जब दोनों की कोई आवाज नहीं आई तो रामचंद्र के बेटे ने पड़ोसियों को बुलाया और इस पर पड़ोसी व रामचंद्र का पुत्र भी कुएं में उतरा। बताया जा रहा है कि कुएं में बनी जहरीली गैस के कारण चारों का दम घुट गया।

Videos similaires