हैदराबाद. तेलंगाना के काचीगुड़ा स्टेशन पर दो ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। अधिकारियों के मुताबिक, सिकंदराबाद- फलकनुमा एमएमटीएस लोकल ट्रेन स्टेशन पर खड़ी कुर्नूल सिटी-सिकंदराबाद हुंड्री एक्सप्रेस से टकरा गई। इस दुर्घटना में हुंड्री एक्सप्रेस के 4 कोच और एमएमटीएस के 3 कोच पटरी से उतर गये। हादसे में 12 लोग घायल हुए। कई यात्री पहले ही टक्कर की आशंका से लोकल ट्रेन से कूद गए थे।