bulandshehar policeman did suicide due to depression
बुलन्दशहर\बहराइच। उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में पुलिसकर्मी और जवान के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पहला मामला बुलन्दशहर जिले का है तो दूसरा मामला बहराइच जिले का है। बुलन्दशहर में एसओजी में तैनात सिपाही ने अवसाद के चलते कोतवाली के सामने बने पुरानी तहसील क्वार्टर में कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं बहराइच जिले में एसएसबी में तैनात जवान ने खुद को गोली मार ली।