सिंधिया के सामने खाद्य मंत्री तोमर दंडवत

2019-11-11 2,799

ग्वालियर. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पहुंचे। मंत्री ने सिंधिया के सामने झुककर दंडवत प्रणाम किया। कुछ ही देर में मंत्री द्वारा सिंधिया के सामने पूरी तरह झुककर प्रणाम करते वीडियो वायरल होने लगा। जब कांग्रेस नेताओं से मंत्री द्वारा किए गए प्रणाम को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में खम्मा घणी की इसी तरह प्रणाम करने की परंपरा है। मीडिया से बातचीत में अयोध्या मामले पर सिंधिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।