पत्नी का सिर काट लेकर फरार हुआ पति, पुलिस ढूंढ रही है धड़

2019-11-11 28

agra man did brutally killed of his wife


आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एतमाउद्दोला थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला का शव उसी के घर मे मिला। महिला की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई। महिला का सिर धड़ से अलग किया हुआ था। यह घटना एतमाउद्दोला थाना क्षेत्र के कछपुरा इलाके का है। हत्या का आरोप महिला के पति पर ही लगा है। हत्यारोपी पति ने धड़ से सर काट कर गायब कर दिया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Videos similaires