अयोध्या पर फैसले के बाद काशी-मथुरा में मंदिरों में भीड़

2019-11-10 518

वाराणसी/मथुरा. 134 साल पुराने अयोध्या विवाद पर फैसला आने के दूसरे दिन धार्मिक नगरों काशी और मथुरा में हालात सामान्य रहे। यहां सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा, लेकिन सड़कों और बाजारों में रौनक बरकरार रही। तनाव की स्थिति नहीं नजर आई। दोनों ही शहरों में बारा वफात का जुलूस तिरंगे के साथ निकाला गया। काशी में विश्वनाथ मंदिर और घाटों में श्रद्धालु पहुंचे। मथुरा में भी यही स्थिति रही। 



काशी में बारा वफात के जुलूस के दौरान विश्वनाथ मंदिर के पास एक एंबुलेंस फंस गई। इस दौरान मुस्लिम युवकों ने इसे रास्ता दिया।

Videos similaires