धारदार हथियार से युवक की हत्या

2019-11-10 439

प्रयागराज. औद्योगिक क्षेत्र के मसिका गांव के सामने से न्यू निर्माणाधीन रेलवे लाइन के नीचे सरसों के खेत में शनिवार रात 20 वर्षीय एक सब्जी विक्रेता युवक की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। कातिलों ने उसका सिर व प्राइवेट पार्ट काटकर गायब कर दिया है। सुबह उधर शौच के लिए गए ग्रामीणों ने बिन सिर की लाश देखी तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस पहुंची, कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी आ गए। सिर विहीन धड़ पर पड़े कपड़े के आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई। 

Videos similaires