बॉलीवुड डेस्क. 'मरजावां' के मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें रितेश देशमुख अपने किरदार विष्णु में ढलते नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह 3 फुट के विलेन के किरदार में हैं जिसकी शूटिंग करना रितेश के लिए कम मुश्किल नहीं रहा। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झावेरी हैं और यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।