होशंगाबाद। कोठीबाजार में पोस्ट ऑफिस तिराहे पर बीती रात 12.20 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार दो युवक करीब 6 फीट ऊपर उछले। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। हादसे में घायल दो बाइक सवार घायल है, जबकि एक की हालत गंभीर है। कार चालक घटना स्थल से फरार हाे गया।