सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दूसरे दिन अयोध्या में सब सामान्य

2019-11-10 406

अयोध्या. 134 साल पुराने अयोध्या जमीन विवाद में फैसले के बाद रविवार सुबह यहां के सरयू तट पर लोग उत्साहित नजर आए। लोग तड़के से ही घाट पर स्नान के लिए पहुंचने लगे और रोज के मुकाबले ज्यादा भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और श्रीराम के जयकारे लगाए। सुरक्षा चाक-चौबंद है, सड़कों पर हालात सामन्य हैं, हालांकि कुछ रास्तों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने और मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।

Videos similaires