ट्रेन से नीचे उतरकर पटरी पर टहलना हो सकता है जानलेवा

2019-11-10 160

सुरक्षित सफर करने के लिए तरीके समझाने के लिए रेलवे ने गप्पू भैया नाम से एक कार्टून कैरेक्टर लॉन्च किया है। कार्टून फिल्म के जरिए विभिन्न जोखिमों से लोगों को सचेत किया जा रहा है। इसी के तहत इस कार्टून फिल्म में बताया गया है कि में सिगनल ना मिलने पर या अन्य किसी कारण से ट्रेन रुकने पर, ट्रेन से नीचे उतरकर पटरी पर टहलना या मोबाइल पर बात करना जानलेवा हो सकता है।

Videos similaires