नशे में धुत सिपाही ने बीच सड़क किया डांस

2019-11-09 376

लखनऊ. राजधानी के ठाकुरगंज थाना इलाके में शनिवार सुबह एक सिपाही करतूत से पूरी खाकी को शर्मसार होना पड़ा है। यहां सुबह सुबह एक सिपाही नशे में धुत होकर बीच रोड डांस करने लगा। जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।





 



दरअसल, ठाकुरगंज थाना इलाके के हुसैनाबाद चौराहे पर शनिवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक सिपाही की तैनाती थी। लेकिन वह शराब के नशे में ड्यूटी करने पहुंच गया।



 



इस दौरान सिपाही अपनी करतूतों के लिए लोगों के मनोरंजन का केंद्र बन गया। सिपाही अपनी नाकों को रगड़ते हुए रोड पर लहराते हुए इधर-उधर टहलने लगा। बीच बीच में वह भी डांस भी कर रहा था। 

Videos similaires