The Supreme Court has given its verdict on the Ayodhya land dispute case on Saturday. The court has decided to give the disputed land to Ramlala. after the Supreme Court's decision came Feedback has also started coming. Madhya Pradesh Former CM Shivraj Singh Chauhan has appealed to the people to respect the decision of the Supreme Court. He said that all people should maintain the unity and peace of the country and the state.
अयोध्या जमीन विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है.कोर्ट ने विवादित जमीन रामलला को देने के फैसला किया है वहीं मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन देने का आदेश दिया है, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी लोग देश और प्रदेश की एकता और शांति को बनाए रखें