केबीसी-11 में गलती पर सोनी टीवी ने मांगी माफी

2019-11-09 2,671

टीवी डेस्क. केबीसी-11 को छत्रपति शिवाजी से जुड़ा एक सवाल इतना महंगा पड़ गया कि ट्विटर पर उसके खिलाफ बायकाॅट केबीसी हैशटैग ट्रेंड करने लगा। दरअसल उस सवाल में पूरा नाम न लिखकर केवल 'शिवाजी' लिखा गया था। जबकि अन्य ऑप्शन में दिए राजाओं के नाम के आगे उनके संबोधन लिखे हुए थे।  केबीसी के 6 नवम्बर के एपिसोड में सवाल पूछा गया था- मुगल शासक औरंगजेब के समकालीन कौन था। ऑप्शन में महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रंजीत सिंह और 'शिवाजी' लिखा था। इसकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुईं और ट्विटर पर #बायकाॅट केबीसी सोनी टीवी ट्रेंड करने लगा। इसके बाद सोनी टीवी ने मंगलवार को टेलीकास्ट हुए केबीसी-11 के एपिसोड में माफी मांगी। सोनी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- बुधवार के केबीसी एपिसोड के दौरान अनजाने में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गलत ढंग से लिखा गया। इसके लिए हमें पछतावा है। हमने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले एपिसोड के दौरान स्क्रॉल के माध्यम से खेद व्यक्त किया है।

Videos similaires